
Owaisi on Nitish Sex Statement: बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को ऐसा बयान दिया जिससे ना केवल बिहार बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है. विवादित बयान पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बयान को अश्लील बताया है.
ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान दिया वो ‘अश्लील’ था और उन्हें सदन की मर्यादा रखनी चाहिए थी.
Owaisi on Nitish Sex Statement: सोशल मीडिया पर वायरल नीतीश का वीडियो
नीतीश कुमार ने ये बयान मंगलवार को बिहार विधानसभा में दिया था. जिसके बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा था. हर कोई उनके बयान की निंदा कर रहा था जिसके बाद आज बुधवार को उन्होंने माफी मांगते हुए इसे वापस ले लिया. हालांकि, विवाद अभी थमा नहीं है.
एआईएमआईएम के नेता ओवैसी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Owaisi on Nitish Sex Statement: वल्गर भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे नीतीश- ओवैसी
ओवैसी ने कहा, “वो एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वहां पर वो जिस तरीके से बोले, ये एक वल्गर किस्म की भाषा है. इसको वो कह सकते थे कि महिलाएं जितनी ज्यादा पढ़ेंगी वो अपनी औलाद को कब पैदा करना है, तय करेंगी, लेकिन बजाय इसके जिस अश्लील तरीके से उन्होंने इसको बताया अपने एक्शन और अल्फ़ाज़ से वो बिलकुल भी सही नहीं था. कम से कम इस बात का तो लिहाज़ रखिए कि आप ये बात कहां पर बोल रहे हैं. वो बिहार की विधानसभा है कोई सिनेमाहॉल नहीं है जहां लोग ए सर्टिफिकेट फिल्म का टिकट लेकर आ रहे हैं.”
नीतीश कुमार ने अपने बयान पर बुधवार को विधानसभा में माफ़ी मांगी है और कहा है कि वह अपने बयान पर खेद प्रकट करते हैं और इसके लिए माफ़ी मांगते हैं.