RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के RSS बैन वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ ऐसा कहा, जानिए

Share

PFI को देश में जैसे ही बैन किया गया वैसे ही सियासत के गलियारों में अजीब सा शोर मचने लगा है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस तरह की बेतुकी मांग से उन पर भाजपा ने सियासी प्रहार करना शुरू कर दिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रंड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसा राजनीतिक पलतवार किया है, उसकी चर्चा हर जगह हो  रही है, उन्होंने कहा कि मुझे तो आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू यादव खुद को पीएफआई का सदस्य बता सकते हैं? लालू प्रसाद यादव को चुनौती देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘हमे आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं?  बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो।’

अन्य खबरें