नवीन उल हक ने खोले राज, WC के दौरान विराट कोहली ने उनसे कहा…

नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप के बाद बयान दिया है कि विराट ने उनसे कहा था, अब दर्शकों की जुबान पर मेरा नहीं बल्कि तुम्हारा नाम होगा। दरअसल दिल्ली में 11 अक्टूबर को भारत बनाम अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप मैच खेला गया था। इस दौरान दर्शक नवीन उल हक को विराट कोहली का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे।
जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लगातार दर्शक दीर्घा से कोहली-कोहली का शोर गूंज रहा था। विराट को समझ आ गया था कि इससे 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी के करियर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। जब नवीन उल हक विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने आए, तब विराट ने उनसे बहुत प्यार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत पर नवीन उल हक ने अब जाकर खुलासा किया है।
नवीन उल हक ने कहा है कि विराट ने मुझसे बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। साथ ही कहा कि पुरानी बातें खत्म करते हैं। अब तुम भारत में जहां भी खेलोगे, दर्शकों की जुबान पर तुम्हारा नाम होगा। नवीन उल हक ने कहा कि इसके बाद हमारे बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया।
इस साल IPL के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हो गया था। नवीन को इसके बाद बुरी तरह ट्रोल किया गया था। विराट ने बड़ा दिल दिखाया और गिला-शिकवा दूर कर लिया। विराट कोहली के इस बर्ताव से समझ आता है कि वह किस तरह तमाम खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं। इसलिए तो तमाम क्रिकेट फैंस विराट को किंग कोहली कहते हैं।