Advertisement

UP Madrasa  Education: यूपी के मदरसों में इसी साल शुरू होगा NCERT का सिलेबस, आधुनिक शिक्षा पर सरकार की जीत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मदरसों में इसी साल से शुरू होगा, आधुनिक शिक्षा का दौर मदरसा बोर्ड में अब धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा का भी होगा आगाज़, मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जाविद ने कहा कि मदरसा के बच्चे इस साल एनसीईआरटी के पाठ्क्रम का भी अध्ययन करेगें। ऩए वर्ष में राजकिय मदरसों को ध्यान आधुनिक शिक्षा पर ज्यादा होगा। इफ्तिखार ने कहा-कि अब मदरसे के बच्चे कंप्यूटर,गणित, विज्ञान कि पढ़ाई कर सकेगें। इसी सम्बध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने एक जरूरी बैठक भी की।

Advertisement

मुस्लिम पक्ष के विरोध का आधार भी जानें

गौरतलब है कि जब से उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा कि सत्ता आई है तभी से ही योगी सरकार ने मदरसों में आधुनिक शिक्षा पद्धति लागू करने कि बात हो रही है ताकि वहां के बच्चे धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा का ज्ञान भी ले सकें। ऐसे में मुस्लिम समाज के कुछ धार्मिक नेता इसका विरोध भी कर रहे हैं,  कुछ मुस्लिम इसे सरकार कि साजिश बोलकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार इस तरह के हस्तक्षेप करके  इस्लामिक शिक्षा को खत्म करना चाहती है। मुस्लिम नेता इसे सविंधान के विरूद्ध मानते हैं, क्योंकि सविंधान के मौलिक अधिकारों के अनुसार ये कहा गया है कि कोई भी अल्पसख्यंक समुदाय अपनी शैक्षणिक संस्थान को स्थापित कर उसका नियमन कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *