
Priyanka Gandhi कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रेस वार्ता कर केन्द्र और यूपी सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी का कहना है कि बीजेपी लोगों को ठगने का काम कर रही है. अयोध्या में बीजेपी (bjp) राम नाम पर लूटने का काम कर रही है. बीजेपी महिलाओं के साथ धोखा कर रही है और महिलाओं को सम्मान नहीं दे रही है. आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि अयोध्या (ayodhya) में राम के नाम पर दलितों की जमीनों को हड़पा जा रहा है.
दलितों की जमीन को हड़पा गया
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के लगभग हर घर ने राम मंदिर ट्रस्ट को कुछ न कुछ दान दिया है. जिसका घर-घर जाकर प्रचार भी किया गया लेकिन, बीजेपी ने लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. दलितों की जमीन के टुकड़े, जिन्हें खरीदा नहीं जा सकता था, हड़प लिया गया है. प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने कहा कि जमीन के कुछ टुकड़े कम मूल्य के थे और ट्रस्ट को बहुत अधिक कीमत पर बेचे गए थे.
मामले की जांच पर उठाए सवाल
इसका मतलब यह है कि चंदा के जरिए जो पैसा इकट्ठा हुआ है, उसमें घोटाला है. बीजेपी राम नाम पर लूट मचा रही है. वहीं, उन्होंने जिला स्तर के अधिकारी को जांच दिए जाने पर भी सवाल उठाया है और कहा कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.