Ind Vs Nz 2nd Test Match: सिराज हैट्रिक से चूके, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बिखरी
नोएडा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला रहा है. पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए है. जवाब में न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह बिखर गई है. कीवी टीम ने 38 रनों पर ही चोटी के 6 बल्लेबाजों को खो दिया है. न्यूजीलैंड भारत से 287 रन पीछे है.
सिराज ने दिए झटके पर झटके
न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. उन्होंने 20 रन के अंदर ही न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसी दौरान सिराज हैट्रिक से भी चूक गए. अश्विन, अक्षर पटेल और जयंत यादव को भी एक-एक विकेट मिला है.
एजाज पटेल ने रचा इतिहास
बता दे कि, मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. मयंक और शुभमन गिल ने 80 रन की शानदार ओपनिंग शुरुआत दी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. एजाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया.