Advertisement

SBI के अकाउंट से पैसे निकालने तरीका अब बदल जाएगा, जानें किस तरह से निकाल सकेंगे ATM से पैसे

Share
Advertisement

अगर आप SBI के रेगुलर ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरुरी है। मिली खबरों के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक ने अब एटीएम (ATM) से कैश निकालने के तरीके में बदलाव कर दिया है। अब एसबीआई ने एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी सर्विस शुरू की है। बैंक ने अपने ग्राहकों को आय दिन हो रहे धोखाधड़ी से बचाने के लिए ये बड़ा बदलाव किया है। जल्दी ही एसबीआई के एटीएम पर ये नियम भी लागू हो जाएंगे।ये नियम अनधिकृत लेन-देन के खिलाफ एक अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर काम करेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Elon Musk का गूगल के सह-संस्थापक की पत्नी से ‘अफेयर’ की उड़ी खबरें, मस्क ने आरोपों को बताया बकवास

बैंक ने बताई बड़ी बातें

बैंक के मुताबिक बैंक ग्राहकों को ट्रांजैक्शन पूरा करते समय एटीएम से कैश निकालने के दौरान ओटीपी शेयर करना होगा। जिससे ये तय हो जाए कि एटीएम इस्तेमाल करने वाला सही उपभोक्ता है या कोई ठग इंसान किसी और के ATM का प्रयोग कर रहा है। ओटीपी एक सिस्टम-जनरेटेड चार अंकों की संख्या है जिसे बैंक ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ये ओटीपी कैश निकालने को प्रमाणित करेगा और यह केवल एक लेनदेन के लिए मान्य होगा।

10 हजार या इससे ऊपर के ट्रांजिक्शन में होगी ओटीपी की जरूरत

अगर आप सोच रहें हैं कि ये नई व्यवस्था केवल कम पैसों  के लेन-देन पर होगी, तो ऐसा नहीं है, बल्कि ये नया सिस्तम 10,000 से ज्यादा के लेन देन पर भी लागू होगा। अब एसबीआई के उपभोक्ताओं को एटीएम से कैश निकालने के समय यह सेवा काम आएगी। एसबीआई ने आए दिन बढ़ रही धोखाधड़ी, साइबर क्राइम को देखते हुए ये नियम बनाए हैं।

क्या है OTP के जरिए सही तरीके से पैसे निकालने का तरीका

सबसे पहले आप के पास खुद  का मोबाइल और डेविट कार्ड होना जरुरी है। एक बार जब आप अपना डेबिट कार्ड डालते हैं और निकासी राशि के साथ एटीएम पिन भी डालते हैं। इस नई व्यवस्था में आपसे ओटीपी मांगा जाएगा

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से ओटीपी आएगा

अपने फोन पर आए ओटीपी को एटीएम स्क्रीन पर डालें

वैध ओटीपी दर्ज करने के बाद लेनदेन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Common Wealth Games से बाहर हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *