
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. 11 अगस्त तक चलने वाले इस सेशन में सरकार की ओर से 32 अहम बिल सदन में पेश किए जाएंगे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ”संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं. मानसून सत्र संसद की नई बिल्डिंग में हो सकता है।