
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आज मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेनयू कोर्ट में पेशी हुई। पेशी में कोर्ट ने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए IRCTC घोटाले को लेकर राहत दे दी है और कहा है कि सोच समझकर बयान दें। हालांकि अदालत ने ने फिलहाल जमानत रद्द करने का आदेश नहीं दिया है।
क्या है IRCTC घोटाला?
लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच जब रेल मंत्री थे उस दौरान आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को लीज पर निजी कंपनी सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। आरोप है कि होटलों को लीज पर दिए जाने के बदले पटना के बेली रोड स्थित करीब तीन एकड़ का कीमती भूखंड लालू परिवार को मिले।
पहले यह जमीन डिलाइट कंपनी को दी गई और उसके बाद इसे राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की स्वामित्व वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेंच दी गई। रेलवे के होटलों को लीज पर देने की एवज में डिलाइट कंपनी को बेशकीमती जमीन दी गई और बाद में उस कंपनी से लारा कंपनी ने काफी कम कीमत में जमीन खरीद ली। डिलाइट कंपनी आरजेडी के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की है।