Advertisement

Astronomy news: धरती पर फिर आएगा प्रलय! वैज्ञानिकों ने की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कैसे

Share
Advertisement

धरती के लिए फिर आफत की खबर सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि खगोलविदों की एक टीम ने धरती के निकट तीन विशालकाय ऐस्टरॉइड की खोज की है जो कि सूर्य की रौशनी में छिपे हुए हैं। इनमें से एक ऐस्टरॉइड का नाम 2022 AP7 है जिसे करीब एक दशक यानी 10 साल के अंतराल में देखा जाने वाला सबसे बड़ा ‘प्लैनेट किलर’ आकार का ऐस्टरॉइड माना जा रहा है।

Advertisement

Read Also: IND vs ZIM T20: भारत ने जिम्बाब्वे को दी करारी शिकस्त, गेंदबाजों का चला जादू

यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी के लिए ‘संभावित रूप से काफी खतरनाक बताया जा रहा है। ब्रह्मांड में मौजूद कुछ ऐस्टरॉइड पृथ्वी से टकराकर भयानक तबाही मचा सकते हैं। करोड़ों साल पहले ऐसे ही एक ऐस्टॉइड के टकराने से आए प्रलय में डायनासोर खत्म हो गए थे।

द ऐस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक ये तीन ऐस्टरॉइड पृथ्वी और शुक्र की ऑर्बिट(Orbit) में पाए जाने वाले एक समूह का हिस्सा हैं। हालांकि सूर्य की चमक के चलते इन्हें देख पाना बेहद मुश्किल है जो इन ऐस्टरॉइड्स को टेलिस्कोप ऑब्जर्वेशन से बचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *