Ranji Match : मोहम्मद सिराज ने किया कमाल का प्रदर्शन, इसके बावजूद हैदराबाद को करना पड़ा हार का सामना

Share

Ranji Match : मोहम्मद सिराज चैंपियन ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं हैं। सिराज रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेल रहे हैं। इसके साथ ही वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला हुआ। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मैच खेला। इस मैच में सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 विकेट छटके हैं। यहां तक कि उन्होंने बल्ले से भी लेकिन हैदराबाद अपना मैच नहीं बचा पाई।

आपको बता दें कि इस मैच में पहली पारी की बता करें तो मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। उन्होंने 18 ओवर डाले। इसमें से 7 ओवर मेडन गए। उन्होंने 18 ओवर में 47 रन खर्चे हैं। दूसरी पारी की बात करें तो 3 विकेट लिए। उन्होंने 20 ओवर डाले। इसमें सिर्फ 59 रन दिए हैं। 20 में सिराज के 4 ओवर मेडन रहे।

14 गेंदों में ताबड़तोड़ रन बनाए

आपको बता दें कि सिराज ने बॉलिंग से तो कमाल किया ही है। उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया है। पहली पारी की बात करें तो सिराज ने एक भी गेंद नहीं खेली और नाबाद रहे। दूसरी पारी की बात करें तो उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। सिराज ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। इसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल है। उन्होंने 26 रन बनाए हैं। हालांकि हैदराबाद की टीम नहीं जीत पाई।

161 रनों पर ऑलआउट

दरअसल, हैदराबाद की टीम 58 रनों से हार गई। हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता था और बॉलिंग चुनी थी। पहले बैटिंग की बात करें तो विदर्भ की टीम की बात करें तो 190/10 रन बनाए। हैदराबाद ने 326 रन बनाए। विदर्भ की दूसरी पारी की बात करें तो 355 रन जड़ दिए। हैदराबाद की टीम की बात करें तो 161 रनों पर ऑलआउट हुई और मैच गवां दिया।

यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें