Advertisement

Raisina Dialogue 2024: ग्रीक पीएम ने PM मोदी से की मुलाकात, राष्ट्रपति भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Share
Advertisement

Raisina Dialogue 2024: भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए ग्रीक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस को बुधवार 21 फरवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ग्रीक पीएम मित्सिताकिस के अलावा उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया.

Advertisement

भारत आना सौभाग्य की बात है- ग्रीक पीएम

गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद ग्रीक पीएम किरियाकोस मित्सिताकिस ने कहा कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा के अनुरूप, आधिकारिक राजकीय यात्रा पर भारत आना सौभाग्य की बात है। ग्रीस के लिए, हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है और हमें न केवल विभिन्न विषयों, राजनीतिक परामर्श, रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमारे आर्थिक जीवन को बढ़ावा देने का भी अवसर मिलेगा। इसलिए यहां होना वास्तव में सौभाग्य की बात है और मैं वास्तव में प्रधानमंत्री के रूप में हमारे बीच होने वाली चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- Raisina Dialogue 2022: विदेश मंत्री S Jaishankar  ने पूरे विश्व को दिया तगड़ा संदेश

रायसीना डायलॉग 2024 में मुख्य अतिथि हैं मित्सोटाकिस

बता दें कि बुधवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग 2024 के चीफ गेस्ट ग्रीक के प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस हैं. मित्सोटाकिस मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. वहीं केंद्रीय विदेश मंत्री राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

2008 में हुई थी ग्रीक-भारत प्रधानमंत्री स्तरीय यात्रा

बता दें कि 15 साल के बाद ग्रीस से भारत की यह पहली द्विपक्षीय राष्ट्राध्यक्ष स्तर की यात्रा है, इससे पहले आखिरी बार ग्रीस से भारत की प्रधानमंत्री स्तरीय यात्रा 2008 में हुई थी.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *