Advertisement

कोरोना वायरस के नियंत्रण संबंधी उपाय अगले महीने के अंत तक लागू रहेंगे: गृह मंत्रालय

Share
Advertisement

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बताया है कि कोविड-19 (corona virus) के नियंत्रण से जुड़े उपाय अगले महीने के अंत तक लागू रहेंगे। साथ ही तमाम राज्‍यों (states) और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को भेजे पत्र में गृहसचिव अजय भल्‍ला (Home Secretary Ajay Bhalla) ने कोविड-19 (COVID-19) के नियंत्रण और प्रबंधन संबंधी आवश्‍यक उपाय के लिए जिला (District) और स्‍थानीय अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करने को कहा है।

Advertisement

मालूम हो कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने यह भी बताया है कि कुछ राज्‍यों (states) में कुछ स्‍थानों पर कोरोना वायरस (corona virus) के प्रसार को छोड़कर पूरे देश में महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है। दरअसल, कुछ जिलों में कोरोना वायरस (corona virus) के सक्रिय मामलों की कुल संख्या और संक्रमण की उच्च दर चिंता का विषय बनी हुई है।

गृह मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमण (corona infection) की उच्च दर वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस के प्रसार को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए अग्रिम कदम उठाने चाहिए। वहीं, गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संभावित प्रसार को रोकने के उपाय करने के लिए प्रारंभिक चरण में लक्षणों की पहचान करने पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *