Advertisement

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देशभर में इस समय 43 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के बैंक खाते :अनुराग सिंह ठाकुर

Anurag Singh Thakur

Share
Advertisement

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री (Information and Broadcasting Minister) अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने बताया है कि देशभर में इस समय 43 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के बैंक खाते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जन धन योजना #PMJanDhan की शुरुआत की थी। इसी प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सराहना करते हुए उन्‍होंने बताया है कि कुल खाताधारकों में आधी से अधिक संख्‍या महिलाओं की है।

Advertisement

मालूम हो कि मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने कई टवीट् (Tweet) में बताया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में की गई व्‍यवस्‍था से प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों के खाते में एक लाख करोड़ से अधिक राशि जमा की गई है।

इसके अलावा उन्‍होंने बताया है कि जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) का उपयोग प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत बीस करोड़ 64 लाख महिलाओं के खातों में 31 हजार करोड़ रूपए जमा करने के लिए भी किया गया है।

बता दें कि अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि जन-धन योजना #PMJanDhan की शुरूआत 2014 में सभी तक वित्‍तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से की गई थी। साथ ही यह योजना सात वर्षों के भीतर गरीबों के जीवन में काफी बदलाव भी लाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *