Advertisement

कोरोना ने एक बार फिर बरपाया कहर, नोएडा में 24 घंटे में मिले 15 बच्चे पॉजिटिव

कोरोना वायरस

कोरोनावायरस

Share
Advertisement

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 24 घंटों में 15 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में कुल 68 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

Advertisement

देश में कोरोना मामलों का हुआ इजाफा

नोएडा में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की बात करें तो अबतक 98,176 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मरीज कोविड से रिकवर हुए हैं जबकि अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 121 बनी हुई है। हालांकि, अबतक 490 मरीजों की कोरोना से नोएडा में मौत हुई है और 98,787 मरीज अबतक सामने आ चुके हैं। 20,26,619 सैंपल्स प्रशासन ने लिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीनोम सीक्वेंसिंग एक धीमी प्रक्रिया है। किसी नए वैरिएंट की पहचान के लिए तीन सप्ताह तक का समय लगता है।

XE वैरिएंट की दस्तक से बढें मामले

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। 29 जिलों में तो पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में नए मामलों में 18 से 44 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। मुंबई और गुजरात में कोरोना के XE वैरिएंट के मामले भी सामने आए हैं। ये आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। इससे देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है।

देश में चौथी लहर का खतरा

विशेषज्ञ के मुताबिक, कोरोना के पिछले दो साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं देखा गया है। एक लहर खत्म होने के महीने भर में ही दूसरी लहर आ जाए। डॉक्टर का कहना है कि ऐसा होने के आसार कम हैं। अगर जुलाई के दौरान ये केस बढ़ते तो हम मान सकते थे कि कोई नई लहर आएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं होगा। इसका कारण यह है कि लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है और वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Viral Video: खतरनाक सांप से भिड़ गया खरगोश, जान बचाने के लिए भागा इधर-उधर, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *