मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10 हज़ार का इनामी बदमाश घायल 

Share

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश उस समय मुठभेड़ हो गई जब यह शातिर बदमाश चोरी के छुपाए गए माल को लेने के लिए जंगल मे पहुंचा था। यहां होने की भनक पुलिस को लग गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इस फायरिंग में पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया।

दरअसल यह मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जंहा मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के एक शातिर बदमाश रथेड़ी गांव के जंगल में छुपाये गए चोरी के माल को लेने के लिए आ रहा है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब बदमाश को आत्मसर्पण के लिए ललकारा तो अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें शातिर बदमाश याकूब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

इसके बाद  पुलिस ने घायल बदमाश को नासिक में लेते हुए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा व कारतूस, मोबाईल टॉवर से चोरी की 5 बैट्रियां और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया है कि थाना मंसूरपुर, थाना नई मंडी, थाना नगर कोतवाली, थाना खतौली और चरथावल क्षेत्रों से इस शातिर बदमाश ने अपने गैंग के साथ मिलकर टावरों से बैटरी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है, पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी के 9 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार बदमाश पर 10 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित है जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। 

मुठभेड़ के दौरान मौके पर पहुंचे सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में टावर से कुछ बैटरी चोरी की घटनाएं हुई थी व जिसमें थाना मंसूरपुर, थाना नई मंडी, थाना कोतवाली, थाना खतौली व थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत है एवं पहले भी इस मामले में तीन बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा गया था। आज यह इंफॉर्मेशन मिली थी कि उसमें से एक बदमाश जो चोरी का माल छुपा कर के रखा हुआ है  तो आज वह उसे लेने आ रहा है और हमारी पुलिस पार्टियां उसको चैस कर रही थी। इस दौरान रथेड़ी कट के पास वह बदमाश पुलिस को देख कर एक खेत की तरफ भागा व पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें जवाबी फायरिंग में उस बदमाश को भी गोली लगी है।

इस बदमाश का नाम याकूब पुत्र शेरदिल है जोकि सरधना का रहने वाला है एवं जनपद में कुल 9 अभियोग इसके ऊपर पंजीकृत है, इस बदमाश के ऊपर मुजफ्फरनगर से 10 हजार रूपये का इनाम है और इसके पास से एक तमंचा व तीन खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है व 5 बैटरी भी बरामद हुई है, इसके अलावा कोई अन्य बदमाश फरार नहीं है और यह अकेला ही था।