मनीष पॉल ने खुलेआम उतारी मलाइका अरोड़ा की चाल की नकल, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस- Watch Video

Maniesh Paul Malaika Video: बॉलीवुड की मुन्नी यानि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बोल्डनेस से हमेशा चर्चा में रहती है। लेकिन पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी चाल को लेकर भी काफी ट्रोल होती रहती है। कुछ ही समय में एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो गया था। कई लोगों ने मलाइका के इस वीडियो को डक वॉक तक कह दिया था। हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 के दौरान मनीष पॉल ने मलाइका के वॉक का मजाक उड़ाया है। इतना ही मनीषा (Maniesh Paul) ने मलाइका की तरह चलकर भी दिखाया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मनीष पॉल ने खुलेआम उतारी मलाइका अरोड़ा की चाल की नकल
हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 के दौरान एक्टर और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने मलाइका अरोड़ा की ‘डक वॉक’ की नकल उतारी। जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस सबके सामने शर्म से लाल हो गईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है। मनीष पॉल (Maniesh Paul Malaika Video) जब उनके चाल की नकल करते हैं तो वहां पर बड़े कई दिग्गज स्टार वरुण धवन, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर जैसे सितारे अपनी हंसी रोक नहीं पाते है. हालांकि मलाइक को मनीष का ये अंदाज खुब पसंद आया।
शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस- Watch Video
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देखेंगे कि मनीष पॉल (Maniesh Paul Malaika Video) मलाइका से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बात करते हुए मनीष मलाइका से पूछते हैं कि ‘क्या आपने कभी गोल्फ खेला है?’ मलाइका जवाब में ना कहती हैं। तभी मनीष मलाइका से कहती हैं कि ‘कब से गोल्फ का मैदान आपका इंतजार कर रहा है।’ ये कहते हुए मनीष मलाइका की चाल की नकल उतारते हैं। इसके बाद मलाइका मनीष से कहती हैं- ‘दोबारा दिखाइए.’ मनीष फिर से मलाइका की चाल की नकल उतारते हैं।