Advertisement

Malaika Arora Post: Arbaaz Khan ने की दूसरी शादी,तो मलाइका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- मैं अभारी…

Share
Advertisement

Malaika Arora Post: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। कभी अपनी पर्सन लाइफ को लेकर तो कभी अपने स्टाइल को लेकर लाइमलाइट मीडिया छाई रहती है।

Advertisement

बता दें, हाल ही में अरबाज खान ने दूसरी शादी की है, जिसके बाद से मलाइका चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में मलाइका ने लिखा है कि उनके पास जो कुछ भी है वो उसके लिए आभारी हैं।

मलाइका ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर की है। जो इन दिनों खुब वायरल हो रहा है। खब़र है कि मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया था। जिसमें लिखा था- मैं उठी. मेरे पास पहनने को कपड़े हैं, पीने के लिए, खाने के लिए फूड. मैं आभारी हूं।

अरबाज ने की दूसरी शादी

अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है। इस शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। अरबाज की शादी में मलाइका शामिल नहीं हुई थीं लेकिन उनके बेटे अरहान गए थे। अरहान अपने पिता अरबाज की शादी में शामिल हुए थे। और अरहान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

क्या मलाइका करेंगी दूसरी शादी?

हालांकि मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर जज नजर आ रही हैं। वहीं शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें फराह खान मलाइका से दूसरी शादी के बारे में पूछती हैं। फराह ने मलाइका से पूछती हैं कि 2024 मे क्या वो एक सिंगल पेरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट एक्ट्रेस बन जाएंगी?

ये सवाल सुनकर मलाइका कंफ्यूज हो जाती हैं और पूछती हैं क्या मुझे दोबारा किसी को गोद लेना होगा? इसके बाद गौहर उन्हें समझाती हैं कि वह पूछ रही हैं क्या वो दोबारा शादी करेंगी?  इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं।

मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी – मलाइका

साथ ही मलाइका आगे कहती हैं-अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करूंगी। ये सुनकर फराह खान हैरानी से कहती हैं। ‘कोई है नहीं, बहुत है.’ मलाइका ने कहा, ‘जब मैं कहती हूं कोई है, मतलब कोई पूछे शादी के लिए, मैं कर लूंगी.’ फराह ने उनसे फिर पूछा, “कोई भी पूछेगा तो कर लोगे?” इस पर मलाइका ने हां. वन्स ए बीटन, ट्वाइस शाय।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/isha-koppikar-timmy-narang-divorce-news-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *