टेक

Lava Yuva 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में ढेरों फीचर्स

Lava Yuva 3 Launched

नया स्मार्टफोन और कम बजट मेंं स्मार्टफोन खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए शानदार जानकारी सामने आई है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ग्राहक इसे Lava Yuva 3 के नाम से जान सकते हैं। आज हम आपसे लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की ही अधिक जानकारी साझा करने आए हैं।

Lava Yuva 3 Price in india

जैसा की बताया कि इसे कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया गया है। ऐसे में अगर आपका भी बजट कम है और कम कीमत में आप शानादार खूबियों वाले स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। बात करें कम बजट की तो बता दें कि 6,799 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज स्पेस की होने वाली है।

यह भी पढ़े: Apple Foldable Phone: सिर्फ सैमसंग ही नहीं अब एप्पल भी होगा फोल्ड!

टॉप मॉडल वेरिएंट की बात की जाए तो उस वेरिएंट को ग्राहक 7,299 रुपये में खरीदी कर सकते हैं। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस की होने वाली है। कम कीमत में ग्राहक इन दोनों मॉडल्स की खरीदी कर सकते हैं। बात करें उपलब्धता की तो बता दें कि ग्राहक 7 फरवरी से हैंडसेट की खरीदी कर सकते हैं।

Lava Yuva 3 Specifications in India

Yuva 3 में ग्राहक को 6.5 inch की स्क्रीन मिलने वाली है। इस स्क्रीन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट स्पोर्ट ग्राहक को मिलने वाला है। स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। कम कीमत में दो स्टोरेज वेरिएंट में फोन को खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। 128 जीबी और 65 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ खरीदी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:WhatsApp को बताएं कौन है आपका फेवरेट कॉन्टैक्ट?, कॉल और मैसेज करने में होगी आसानी

एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। जल्द ही इसमें एंड्रॉयड 14 अपडेट मिलने की जानकारी सामने आई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से देखा जाए तो बता दें कि इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। बैटरी पावर के तौर पर फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी पावर मिलने वाला है। इसी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी ग्राहक को मिलने वाला है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button