कश्मीरी TV एक्ट्रेस को आतंकियों ने मारीं गोली, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के अंदर दोनों आतंकी को किया ढेर

Kashmiri TV Actress Murder: आतंकवादियों ने कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को घर से बाहर बुलाकर गोलियों से मार गिराया। सुरक्षाबलों ने इसका बदला 24 घंटों के अंदर ही ले लिया और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ-साथ अब आम लोगों को निशाना बना रहे आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों का शिकंजा कसता जा रहा है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में दो विभिन्न मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में 35 वर्षीय कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले दो आतंकी भी शामिल हैं।
कश्मीरी TV एक्ट्रेस को आतंकियों ने मारीं गोली
फिलहाल सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों आतंकियों को घेरकर मार गिराया। जम्मू कश्मीर के IGP ने कहा कि टीवी कलाकार अमरीन भट्ट (Kashmiri TV Actress Murder) की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया। उन्होंने कहा, कश्मीर घाटी में 3 दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए। हमने 10 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LET) के 2 आतंकवादी अवंतीपोरा में देर रात मुठभेड़ में मारे गए।
सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के अंदर दोनों आतंकी को किया ढेर
कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि कल रात में दो एनकाउंटर हुए हैं जिसमें एक सौरा इलाके में हुआ है। श्रीनगर पुलिस को खबर मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी साउथ कश्मीर (Kashmiri TV Actress Murder) से यहां आए हुए हैं। श्रीनगर पुलिस की टीम ने इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया। दूसरा एनकाउंटर अवंतीपोरा में हुआ है जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। ये मामला अमरीन भट से जुड़ा हुआ था। पिछले 3 दिन में 10 आतंकवादी मारे गए हैं। टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझाया गया है… कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकवादी मार गिराए गए हैं जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए हैं।