कलयुगी पुत्र ने ही की मां की हत्या ,सुनकर रूह कांप जाएगी आपकी

कान्हा की नगरी मथुरा में कुछ दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। बता दें मथुरा थाना जैत क्षेत्र के पूर्व में हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। बता दें महिला का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसका कलयुगी पुत्र ही निकला। खबर के मुताबिक मां का हत्यारा संपत्ति के लालच में पुत्र ही बना है। उसने ही रच डाली अपनी मां की हत्या की साजिश।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति अभी भी फरार
क्या है पूरा मामला
मथुर एक सप्ताह पूर्व जैंत थाना क्षेत्र के गांव परखम गूर्जर में हुई वृद्ध महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पुत्र ने ही संम्पत्ति के लालच में हत्या की थी। पुलिस ने घटना का आज खुलासा कर दिया है। इसी के साथ खुलासा करते हुए हत्यारे बेटा को लूटे हुए माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बीती 2/3 जुलाई रात को गांव परखम गूर्जर में मां गंगो देवी का हत्या कर सोने चांदी के आभूषण गायब करने की घटना प्रकाश में आई थी।
पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की तो शक की सुई मृतका के पुत्र की और घूम गई। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने पुत्र पप्पू उर्फ गोपीचन्द्र पुत्र रामकिशन नि. ग्राम परखम गूजर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्यारे पुत्र के अनुसार वह तीन भाई है। जिसमे दो दिल्ली में रहते है तथा फसल के टाइम पर गांव आते जाते रहते है। पिता करीब 20 वर्षो से खेती बाड़ी में होने वाली फसल व रूपये नही देते है। खेती बाड़ी से जो रूपये मिलते है वह दोनो भाईयों को दे देते है मुझे कोई हिस्सा नही दे रहे है जब कि मेरा तीसरा हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक, आधा झुकाया गया तिरंगा