Justin Bieber In Anant-Radhika Wedding Function : देसी शादी में लगेगा विदेशी तड़का

Justin Bieber In Anant-Radhika Wedding Function : मुकेश अम्बानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अम्बानी के संगीत के लिए इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर को इंडिया बुलाया है। इसके लिए सिंगर अच्छी फीस भी चार्ज कर रहे हैं।
Anant-Radhika Wedding Function :
बिज़नेसमेन मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी की शादी की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। अनंत अम्बानी की शादी बिज़नेसमेन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है। 12 जुलाई को यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। दोनों की शादी के फंक्शन्स की झलक देखने के लिए लोग बेताब हैं और हों भी क्यों ना आखिर अम्बानियों के घर की शादी है शानदार तो होगी ही। शादी के फंक्शन्स भी शुरू हो चुके हैं। 3 जुलाई को ममेरु का फंक्शन हुआ था। इसमें पूरा अम्बानी परिवार नज़र आया था। अब शादी के फंक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Justin Bieber In Anant-Radhika Wedding Function :
अनंत और राधिका की शादी के पहले फंक्शन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शादी के पहले फक्शन यानी की संगीत सेरेमनी 5 जुलाई को होनी है। अपने बेटे की शादी का पहला फंक्शन ख़ास बनाने में मुकेश अम्बानी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुकेश अम्बानी ने संगीत सेरेमनी के लिए इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर को परफॉर्म करने के लिए इंडिया में बुलाया है। सिंगर को आज ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है। इस दौरान वह काफी स्टाइलिश लुक में नज़र आये। जस्टिन बीबर ने पिंक कलर की स्वैटशर्ट और ब्लू डेनम जीन्स पहन रखी थी साथ ही उन्होंने लाल रंग की टोपी भी लगा रखी थी।
मोटी फीस कर रहे चार्ज :
अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर कलीना एयरपोर्ट से निकलकर गाड़ी में बैठकर सीधा निकल गए। जस्टिन बीबर ने संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए तगड़ी फीस चार्ज की है। सूत्रों से खबर आ रही है कि जस्टिन बीबर 84 के लगभग फीस चार्ज कर रहे हैं।
प्री वेडिंग फंक्शन :
इससे पहले अनंत राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन में रिहाना, कैटी पेरी, पिटबुल, डीजे डेविड गेट्टा, ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली और बैकस्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया था। साथ ही दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने भी स्टेज पर परफाॅर्म किया था। इसके अलावा प्री वेडिंग फंक्शन बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी। अब लोग एक्ससिटेड हैं बाकी के फंक्शन्स की झलकियां देखने के लिए।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप