Junior Bachchan का सिक्स पैक एब्स एक्टर्स पर निशाना, बोले – एक्टिंग स्किल्स पर काम करने से बनते हैं एक्टर बॉडी से नहीं..

Junior Bachchan का सिक्स पैक एब्स एक्टर्स पर निशाना

Junior Bachchan का सिक्स पैक एब्स एक्टर्स पर निशाना

Share

Abhishek Bachchan Trolls Young Actors: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। इस बार जूनियर बच्चन ने यंग एक्टर्स पर निशाना साधा है।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। जूनियर बच्चन किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं। सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी अभिषेक डाउन टू अर्थ हैं और ट्रोल्स को कभी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। अभिषेक ने हाल ही में यंग एक्टर्स पर तंज कसा है जो एक्टिंग पर फोकस न कर सिक्स पैक बनाने पर फोकस करते हैं, उन्होंने इसके लिए आमिर खान की धूम 3 और दंगल का उदाहरण दिया।

क्या सिक्स पैक एब्स बनाएंगे अभिषेक बच्चन?

अभिषेक ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में सिक्स पैक एब्स के बारे में बात की। उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म के लिए सिक्स पैक एब्स बनाएंगे? इस पर अभिषेक ने कहा – जय दीक्षित पुलिस वाले बने थे जो फिट थे लेकिन वो ऐसे नहीं थे कि वह शर्ट उतारकर सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करे। मुझे दुख होता है जब मैं लोगों का सिक्स पैक के लिए ऑब्सेशन देखता हूं। आमिर को देख लो वह धूम 3 में कितने फिट थे और दंगल में कितने मोटे थे।

एक्टिंग पर करें काम बॉडी पर नहीं


अभिषेक ने आगे कहा – यंग एक्टर्स आज के समय में सिक्स पैक एब्स बनाकर एक्टर बनना चाहते हैं, ब्रो भाषा पर फोकस करो और अपन एक्टिंग स्किल्स पर काम करो। इसी से एक्टर बनते हैं, बॉडी से नहीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक जल्द ही घूमर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह सैयामी खेर के साथ नजर आएंगे, वह उनके कोच का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: Gadar 2: केआरके ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को बताया कॉमेडी फिल्म, बोले – ‘जीते की कॉमेडी कपिल शर्मा से बेहतर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें