Jio: में शामिल होने जा रही है नई Phone Call AI सर्विस

JIO
Share

Jio: Jio ने “जियो फोन कॉल एआई” सर्विस शुरू करने जा रही है. जो AI Technology का Use करके कॉल रिकॉर्ड, टेक्स्ट में Translate करती है. ये सर्विस फोन कॉल के लिए एआई सर्विस ऑफर करती है. ये Service आप काफी पसंद आने वाली है. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कैसे काम करता है ये फीचर?

सबसे पहले आपको जियो फोन कॉल एआई नंबर 1800-732-673 को अपनी लिस्ट में जोड़ना होगा, जैसे आप किसी अन्य कॉल को Add करते हैं. इसके कनेक्ट होने के बाद एक Welcome आएगा मैसेज बजेगा, जो एआई हेल्थ के बारे में जानकारी देगा. इसके बाद बातचीत को रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब करने के लिए आपको #1 दबाने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपकी रियल टाइम कॉलिंग को टेक्स्ट में ट्रांसफर करना शुरू कर देगा।

कब होगी ये सर्विस शुरू

आपकी Call समाप्त होने के बाद सभी Recording, Transcription, Summary का अनुवाद जियो क्लाउड में स्टोर हो जाएंगे. इसके बाद आप किसी भी समय इन फाइल्स को एक्सेस कर पाएंगे. जियो की ये सर्विस कब उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि ये सर्विस दिवाली के आसपास शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें-Whatsaap: क्या है Whatsaap का Meta AI फीचर ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *