Whatsaap: क्या है Whatsaap का Meta AI फीचर ?
Whatsaap: क्या है Whatsaap का Meta AI फीचर ?अगर आप भी Whatsaap User है तो हम आपको एक ऐसे फिर्चस के बारे में बताने वाले है. जो आपको Whatsaap पर Typing करने से बचा सकता है। यह सब Meta AI यानी Artifical Intelligence के जरिए होगा. इस समय वॉट्सऐप का ‘नीला गोला’ फीचर काफी चर्चा में है. नीला गोला, यानी Meta AI आपके सवालों के जवाब देने और फोटो तैयार करने जैसे कामों में काम आता है. आइए जानते है इस फीचर के बारे में विसतार से।
Meta AI फीचर
नीला गोला यानी मेटा एआई की बात करें तो यह मेटा का artifical Intelligence बेस्ड चैटबॉट है. चैटजीपीटी या गूगल जेमिनी की तरह आप इससे सवाल पूछ सकते हैं. Whatsaap में Blue Ring यानी नीले गोले पर टैप करते ही मेटा एआई चैट खुल जाती है. यह आपके लिए ईमेल और आर्टिकल लिख सकता है।
ऐसे मिलेगा नया फीचर
मेटा एआई में अगर आपको वॉयस मोड का इस्तेमाल नहीं करना है तो आप टेक्स्ट मोड पर आ सकते हैं. एक इंडिकेटर से आपको पता चल जाएगा मेटा एआई आपकी आवाज सुन रहा है. फिलहाल, इस फीचर को रिलीज नहीं किया गया है. अगर आप ये फीचर चाहते हैं तो वॉट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से हमेशा अपडेट करते रहें।
ये भी पढे़ं-Instagram : अब Instagram Profile पर टैप करते ही बजेगा Music
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप