
Dr. Ambedkar Library : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने अपने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान ऑकलैंड के श्री गुरु रविदास टैंपल हिल बॉम्बे हिल में स्थित डा. अम्बेदकर पुस्तकालय का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबी बच्चों को पंजाबी भाषा से जोड़ने में यह पुस्तकालय अहम भूमिका अदा कर रहा है.
पंजाबी संस्कृति से जुड़ाव का स्रोत बना पुस्तकालय
गढ़ी ने कहा कि पंजाबी संस्कृति को तभी हम अपनी भावी पीढ़ियों तक पहुंचा सकेंगे यदि उनको हम अपनी मातृभाषा पंजाबी के साथ जोड़ कर रखेंगे. उन्होंने कहा कि जहां श्री गुरु रविदास टैंपल बॉम्बे हिल हमारे गुरूओं की तरफ से दर्शाये मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है वहां यह पुस्तकालय हमें ज्ञान देने साथ-साथ संस्कृति के साथ भी जोड़ रहा है.
समारोह में कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे
इस मौके पर उनके साथ प्रधान निर्मलजीत सिंह भट्टी, उप-प्रधान मलकियत सिंह सहोता, जरनल सचिव हंस राज कटारिया, सहायक सचिव पलविन्दर सिंह, खजांची प्रदीप कुमार चेजार, सहायक खजांची सुरिन्दर कुमार, ऑडिटर पंकज कुमार, मैंबर पियारा रत्तू, रविन्द्र सिंह झम्मट, कुलविन्दर सिंह झम्मट, जसविन्दर संधू, करनैल बद्धण शामिल थे.
यह भी पढ़ें : नशे से निकलकर मैदान में उतरे पंजाब के युवा! भगवंत मान सरकार की इस योजना ने बदल दी तस्वीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप