Advertisement

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने फिर कहा- ‘माहौल ठीक करना भारत की ज़िम्मेदारी’

Shah Mahmood Qureshi

Shah Mahmood Qureshi

Share
Advertisement

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने दोनों देशों के बीच माहौल सुधारने को लेकर भारत को ज़िम्मेदार ठहराया है। क़ुरैशी ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को एक बार फिर से पत्र लिखकर कहा है कि बातचीत के लिए सही माहौल तैयार करने की ज़िम्मेदारी भारत के ऊपर है।

Advertisement

साथ ही कहा है कि भारत को जम्मू-कश्मीर के संबंध में 5 अगस्त 2019 को या उसके बाद उठाए गए सारे क़दमों को वापस लेना होगा। इस बात से उनका तात्पर्य विशेष दर्जा हटाए जाने को लेकर है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि क़ुरैशी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा निरस्त करने के दो वर्ष पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है।

कश्मीर पर भारत के फ़ैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों को कम कर लिया था, ख़ासतौर से व्यापार स्थगित कर दिया गया था।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ओर से पत्र में सुरक्षा परिषद से आग्रह किया गया है कि वो कश्मीर के लोगों को दिए गए आत्मनिर्णय के अधिकार का पालन सुनिश्चित करवाए।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी का ये पत्र उनके पिछले पत्रों की कड़ी के तौर पर है जिसमें वो लगातार सुरक्षा परिषद को कश्मीर की स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे अपना दायित्व पूरा करे का आग्रह करते रहते हैं।

इधर भारत हमेशा से ही कहता रहा है कि जम्मू और कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा थे, हैं और रहेंगे।

भारत लगातार ये कहता आया है कि जम्मू और कश्मीर भारत का घरेलू मामला है। साथ ही वो अपने देश की समस्याओं का हल करने के लिए सक्षम है। किसी और की दख़लअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *