Advertisement

Hollywood Strike: संकट में हॉलीवुड इंडस्ट्री! मशहूर एक्टर्स और राइटर हड़ताल पर बैठे, क्यों बंद किया काम?

Share
Advertisement

हॉलीवुड इंडस्ट्री पर ताला लगा है। वजह है राइटर्स के बाद एक्टर्स का हड़ताल में शामिल होने का फैसला। इसमें सुपरस्टार सिलियन मर्फी एमिली ब्लंट फ्लोरेंस पुघ और तीन बार की ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप भी शामिल हैं। हड़ताल का प्रभाव यह है कि कई प्रोडक्शन हाउस बंद होने की कगार पर हैं। आखिर ये हड़ताल क्यों की जा रही हैजबकि, राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका 2 मई से हड़ताल पर है और कई प्रमुख टीवी कार्यक्रमों को बंद करना पड़ा है। जेन फोंडा, सुज़ैन सरंडन, रॉब लोव और मार्क रफालो उन लोकप्रिय सितारों में से हैं, जो पहले ही लेखकों के समर्थन में धरना दे चुके हैं।

Advertisement

हॉलीवुड हड़ताल पर क्यों है?

दरअसल, इंडस्ट्री के लोग स्ट्रीमिंग टीवी युग में बेस पे और दूसरे वेतन मान को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
दूसरी मांग उनकी उस आश्वासन को लेकर है जो वो एआई के आने के बाद चाहते हैं। उनकी मांग है कि उन्हें आश्वस्त किया जाए कि इससे उनकी नौकरी को खतरा नहीं होगा।

तीसरी मांग उनकी डिजिटल नकल को लेकर है। दरअसल, स्टूडियोज बैकग्राउंड परफॉर्मर्स को पूरे कार्यक्रम का फिल्म के लिए हायर नहीं करना चाहते। वे एक बार पैसे देकर पूरे प्रोजेक्ट के लिए राइट्स लेकर उनका रिप्लिका उपयोग करना चाहते हैं, जिसके खिलाफ सब एकजुट हुए हैं।

प्रोड्यूसर्स का क्या कहना है?

प्रोडक्शन स्टूडियोज के संगठन का कहना है कि उन्होंने कहा कि हमले वेतन बढ़ाने, डिजिटल नकल को रेगुलेट करने के साथ कई ऑफर दिए हैं, लेकिन एक्टर्स यूनियन मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों से लोग थिएटर में न जाकर घर में स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर समय बिता रहे हैं। इसके चलते उन्हें घाटा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *