
नई दिल्लीः दुनिया भर में आए जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं जर्मनी में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर लोगों को डरा रहा है। बता दें कि जर्मनी में कोविड महामारी शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में 50 हजार से अधिक कोविड मरीज सामने आए है।
वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कल 50 हजार 196 नए कोविड संक्रमितों की पुष्टि हुई है। मालूम हो कि जर्मनी में कोरोना के खिलाफ चल रहे कोविड टीकाकरण का दर 67 प्रतिशत है। जिसके मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से बर्लिन में बिना कोविड टीकाकरण वाले लोगों को रेस्टोरेंट, खुले स्थानों, बार, खेल केन्द्रों और सैलून में जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, जर्मनी में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से अब तक लगभग 49 लाख लोग संक्रमित हो चुके है।