INDIA TOUR OF AFRICA: अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट की उपकप्तानी भी मिली

Share

BCCI का बड़ा फैसला…

रोहित शर्मा को बनाया वनडे टीम का कप्तान

टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई

नोएडा: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को टी-20 के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. अब रहाणे से टेस्ट मैचों की उपकप्तानी को छिना गया है. रहाणे को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज

रोहित को बनाया वनडे मैचों का कप्तान

जिस बात का कयास लंबे समय से लगाया जा रहा था कि टी-20 के बाद वनडे मैचों की कमान भी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है. आखिरकार वनडे मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप ही दी गई है. अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम अगले विश्वकप की तैयारी करेगी. विराट कोहली के पास अब सिर्फ टेस्ट मैचों की कप्तानी बची है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए राहुल चाहर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *