Farmers Protest: कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में पुलिस ने पकड़ा, जानें क्यों भड़के सिद्धारमैया
Farmers Protest: जहां देश के विभिन्न हिस्सों से एक बार फिर से किसानों द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन करने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते दिल्ली, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में इस प्रदर्शन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं जगह-जगह रास्तों पर बैरिकेड और कीलें लगाई जा रही हैं। Farmers Protest अब ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भी बड़ी खबरा आई है, जहां कर्नाटक से दिल्ली आ रहे 50 से अधिक किसानों को डिटेन कर लिया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है। बताया जा रहा है कि, ये किसान अयोध्या जाने का कहकर ट्रेन में बैठे थे। और इन किसानों को रेलवे स्टेशन के नजदीक चांद गढ़ इलाके के मनभा मैरिज हॉल में रखा गया है।
इस जगह से निकले थे 66 किसान
बताया जा रहा है कि, कर्नाटक के हुबली से 66 किसान प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे। और दिल्ली में प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद इनकी योजना वाराणसी और अयोध्या दर्शन करते हुए वापस बेंगलुरू लौटने की थी। और इसी हिसाब से हर किसान से पैसे लिए गए थे और इन सभी जगहों के लिए उनकी ट्रेन की टिकट बुक की गई थी। वहीं पुलिस को जो डायरी किसानों के पास से मिली है उसमें भी सबसे ऊपर दिल्ली-वाराणसी, अयोध्या विजिट लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/education/iit-madras-recruitment-2024-news-in-hindi/
सिद्धारमैया ने किसानों की गिरफ्तारी का किया विरोध
वहीं कर्नाटक के CM सिद्धरामैया ने X पर पोस्ट करते हुए भोपाल पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने किसानों की तुरंत रिहाई की मांग की है ताकि वे दिल्ली प्रदर्शन में हिस्सा ले सकें। साथ ही सिद्धारमैया ने आगे कहा कि गिरफ्तार कर डराने-धमकाने से किसानों के संघर्ष को दबाया नहीं जा सकता।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर