
Inauguration by PM Modi : दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया।
‘कंप्यूटिंग क्षमता, राष्ट्रीय क्षमता का पर्याय बनती जा रही’
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज डिजिटल क्रांति के इस दौर में कंप्यूटिंग क्षमता, राष्ट्रीय क्षमता का पर्याय बनती जा रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो सीधे तौर पर तकनीकी और कंप्यूटिंग क्षमता पर निर्भर नहीं है, ये उद्योग 4.0 में भारत की सफलता का सबसे बड़ा आधार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस साल के बजट में 1 लाख करोड़ रुपए के रिसर्च फंड की घोषणा की गई। प्रयास यही है कि भारत 21वीं सदी की दुनिया को अपने नवाचार से सशक्त बनाए, दुनिया को मजबूत बनाए। आज ऐसा कोई सेक्टर नहीं जिसमें भारत नए निर्णय नहीं ले रहा है, नई नीतियां नहीं बना रहा है..”
भारत में ही निर्माण होने लगा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, पीएम ने आज परम रुद्र सुपर कंप्यूटर उद्घाटन किया है. भारत में डिजाइन किए हुए कंप्यूटर का भारत में ही निर्माण होने लगा है। हम सभी जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है. इन परिस्थितियों में देश के लिए सुपर कंप्यूटिंग सुविधा और सुपर कंप्यूटिंग सुविधा को उपयोग करके नया मॉडल बनाकर ये किसानों, सरकारों, गांवों, शहरों और हर नागरिक के जीवन में जो जलवायु परिवर्तन के कारण चुनौती आ रहे थे उसको फेस करने के लिए ये सुपर कंप्यूटर बहुत मददकार होंगे।
यह भी पढ़ें: Punjab : 25000 रुपये रिश्वत लेते पीएसपीसीएल का जेई गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप