यूपी के बागपत में बेखौफ बदमाशों ने 112 डायल पर तैनात पुलिसकर्मी को मारी गोली, सिपाही की हालत गंभीर

Share

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत में निडर बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। जहां बेखौफ बदमाशों ने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। साथ ही आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि, इस घटना को देख सभी पुलिस विभागों में बड़ी हलचल नजर आई। जहां घटना में एसपी समेत सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बता दें कि घटना खेकड़ा-बंदपुर रोड़ की है। वहीं, डायल 112 पर तैनात अरुण नाम के सिपाही को बदमाशों ने गोली मार दी है।

इस घटना की सूचना मिलते ही एएसपी व बागपत के एसपी नीरज जादौन समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा देर रात मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने खुद मौके का निरीक्षण किया। अब सिपाही को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, घायल सिपाही की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं एसपी नीरज जादौन ने बताया कि सिपाही के होश में आने के बाद ही घटना और बदमाशों की संख्या के बारे में कुछ पता चल पाएगा। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इस मामले में कई टीमों को लगाया गया है।

अन्य खबरें