
Uttar Pradesh: मुरादाबाद में किसान यूनियन की महिला सदस्यों ने एक मुसलमान समुदाय के युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। युवक हिंदू लड़की से शादी का वादा कर 4 साल से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहा था। युवती से बच्चा पैदा होने के बाद आरोपी ने उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद किसान यूनियन की महिला सदस्यों ने आरोपी खुर्शीद को पकड़कर मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया है। महिला किसान नेता को पीड़ित हिंदू युवती, मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर बदहवास हालत में मिली थी। जिस पर महिला किसान नेताओं ने उसकी दुख भरी कहानी सुनकर उसकी मदद कर आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कराया है।
यह है पूरा मामला
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के ललुवारा में रहने वाला खुर्शीद दिल्ली की एक स्टील फैक्ट्री में पिछले 7 साल से काम कर रहा था। फेक्ट्री में उसकी दोस्ती दिल्ली की वजीरपुर की रहने वाली एक युवती से हो गई। दोनों कई साल से एक साथ फेक्ट्री में काम कर रहे थे। खुर्शीद पर आरोप है कि उसने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहने लगा। इस दौरान युवती के एक बच्चा भी पैदा हुआ। बच्चा होने के बाद खुर्शीद ने युवती से जल्द ही घर वालों को मनाकर शादी करने की बात कही, लेकिन बार-बार युवती के कहने के बाद भी खुर्शीद शादी के नाम से बहाने करने लगा और मुरादाबाद में आकर रहने लगा।
युवती खुर्शीद को तलाश करती हुई मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के ललुवारा गांव पहुंची तो वहां उसे जानकारी मिली की खुर्शीद की तो अपने ही मामा की बेटी से शादी हो गई है। जिसके बाद युवती मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और वहां बैठकर रोने लगी। युवती को रोता देखकर वहां से गुजर रही भारतीय किसान यूनियन की महिला नेताओं की नजर जब युवती पर पड़ी तो उन्होंने उसकी गोद में बच्चों को देखते हुए मौके की नजाकत को भांपते हुए युवती से बातचीत की और उससे पूरी जानकारी ली।
शादी का वादा कर लिविंग रिलेशनशिप में रखा
युवती ने बताया कि उसके साथ खुर्शीद नाम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी की है, तब महिला किसान संगठन की सदस्य ने पुलिस के अंदाज में जाल बिछाकर खुर्शीद को मिलने के बहाने बुलाया। जैसे ही खुर्शीद युवती से मिलने पहुंचा तभी किसान महिला सदस्यों ने खुर्शीद को पकड़ लिया और फिर थाना सिविल लाइंस पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता का कहना है कि खुर्शीद ने उसके साथ धोखाधड़ी की है शादी का वादा कर उसे लिविंग रिलेशनशिप में रखा और बच्चा पैदा होने के बाद उसने दिल्ली से नौकरी छोड़ दी और मुरादाबाद आकर अपने मामा की बेटी से शादी कर ली। मुरादाबाद की थाना सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
(मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: क्या बदलने वाला है अपने देश का नाम? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उठाए सवाल