Honour Killing बाप ने बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट डाला

up crime news
Honour Killing उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले से ऑनर किलिंग Honour Killing की सनसनी वारदात सामने आई है। ख़बर है कि बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी लगते ही एक बाप ने अपनी सगी बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट डाला। आरोपी बाप ने प्रेमी के घर के सामने इस घटना को अंजाम दिया।
थाने में जाकर आरोपी ने किया सरेंडर
पूरा मामला बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली का है। जहां मंगलवार(2 जनवरी) की सुबह करीब 4:30 बजे ऑनर किलिंग की घटना को जाम दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक बाप ने अपनी 19 साल की बेटी नीतू और उसके 20 साल के प्रेमी सचिन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद खुद फावड़ा लेकर थाने में सरेंडर हो गया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि प्रेमी सचिन पुत्र सूरजपाल हिमाचल प्रदेश में काम करता था। उसका काफी समय से गांव की ही नीतू पुत्री महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश से घर आया था। जिससे मिलने के लिए मंगलवार की सुबह 4 बजे नीतू घर से तैयार होकर निकली थी। उसे घर से निकलता देख आरोपी महेश भी उसके पीछे लग गया। जैसे ही नीतू सचिन के घर के पास पहुंची, बाप ने फावड़े से उसपर हमला करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सचिन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। जिसपर आरोपी ने फावड़े से उसपर हमला कर सचिन को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उसने अपनी बेटी नीतू को भी मार डाला। इसके बाद पिता फावड़ा लेकर बिल्सी थाने में सरेंडर हो गया। इस घटना में और भी लोग शामिल बताए जा रहे हैं लेकिन अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: Seema Haider Pregnant सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा, ससुर ने कहा बेटा ही होगा
कराई जा रही मामले की जांच
इस घटना के चलते गांव में दहशत का माहौल है। बता दें कि प्रेमी-प्रमिका अलग-अलग जाति के हैं। सचिन धुना और नीतू कोरी जाति से है। इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात राम मोहन सिंह और सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस मामले में एफआईआर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK