Advertisement

पृथ्वी का दिन पहले 24 घंटे नहीं था…जानें वजह

Share
Advertisement

अभी आपका पूरा एक दिन करीब 24 घंटे का होता है, 12 घंटे रोशनी के और 12 घंटे अंधेरे के. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. पृथ्वी का एक दिन सिर्फ 19.5 घंटे का था।

Advertisement

ये खुलासा किया है कनाडा के टोरंटो यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट हान्बो वू और नॉर्मन मुरे ने. हान्बो और नॉर्मन का कहना है कि 200 करोड़ से 60 करोड़ साल के बीच धरती का एक दिन 19.5 घंटे का था।

लेकिन अब इसके पीछे की वजह मिल गई है. दोनों वैज्ञानिकों ने बताया कि जब तक चंद्रमा नहीं आया था, तब सूरज का पृथ्वी पर असर ज्यादा था. चंद्रमा के बनने के बाद ये कम हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *