दिल्ली एनसीआर के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया 2 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश हुई है। इस बदले हुए मौसम के मिजाज से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग (India Meteorological Department) से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi NCR) के कुछ स्थानों पर इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज और भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मालूम हो कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी नवीनतम अनुमानों के अनुसार अगले 2 घंटे में दिल्ली एनसीआर और दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, लोदी रोड), एनसीआर नोएडा, गुरुग्राम में बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य राज्य में भी हल्की से मध्यम बारिश कि आशंका जताई है। जो फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रेवाड़ी, बावल, होडल (हरियाणा) शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिलारी, आगरा (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान) है।