
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को मास्क लगाने की सलाह दी है। राज्य सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में राज्य में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। बता दें महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे ट्रेन, बस, सिनेमा, सभागार, कार्यालय, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service 2021 के परिणाम घोषित, जानें टॉप 5 उम्मीदवारों के नाम
इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ महीनों में राज्य के अंदर कोरोना के मामलों की संख्या में निरंतर गिरावट देखने के बाद अब एक बार फिर से नए केस में उछाल देखा जा रहा है। रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है।
24 घंटों में Corona Case में उछाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,134 नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या डेढ़ महीने में ही सात गुना तक पहुंच गई है। सीएम उद्धव ठाकरे ने भी 2 जून को हुई राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कहा था कि लोगों को अगर प्रतिबंधों से बचना है तो उन्हें मास्क पहनना अब शुरू कर देना चाहिए। इसके साथ उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने, टीकाकरण को बढ़ाने की बात भी कही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते हुए जा रहे है। अगर लोगों ने सरकार की एडवाइजरी को जल्द से जल्द नहीं माना तो फिर से महाराष्ट्र के अंदर हालात बेकाबू हो जाएंगे।
#CoronavirusUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 3, 2022
3rd June, 6:00pm
Positive Pts. (24 hrs) – 763
Discharged Pts. (24 hrs) – 352
Total Recovered Pts. – 10,44,706
Overall Recovery Rate – 98%
Total Active Pts. – 3735
Doubling Rate – 1576 Days
Growth Rate (27th May- 2nd June)- 0.043%#NaToCorona
हालांकि डॉक्टर कि माने तो अपने को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए यह सबसे अच्छा है कि जब हम बाहर निकले तो मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करते रहे। बता दें राज्य में अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 के कुल 7 मामले सामने आए थे। हालांकि अभी भी इनके सारे मरीज स्वास्थ्य विभाग कि निगरानी में ही है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने लोगों को फिर से चेतावनी देते हुए लापरवाही करने से बचने को कहा है।
रिपोर्ट: अंजलि मिश्रा