Hamirpur Crime News: 23 दिन से लापता मासूम बच्ची का सिर कुत्ते के मुंह में देख मचा हड़कंप

up crime news in hindi
Hamirpur Crime News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से हत्या की दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक 23 दिनों से लापता मासूम बच्ची का सिर और हाथ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आवारा कुत्तों द्वारा मासूम के सिर को निवाला बना लिया गया था। जिसके बाद शव के हाथ और सिर को खींचकर गांव ले आये कुत्ते के मुंह में मासूम के सिर को देखकर परिजनों ने मासूम की शिनाख्त की। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढोरी गांव का है। जहां बीते 20 दिसंबर को घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई थी। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे।

ये भी पढ़ें: Aligarh News: दुनियाभर में बढ़ी पीतल के राम मंदिर मॉडल की मांग
वहीं आज(12 जनवरी) आवारा कुत्ते द्वारा मासूम के अंगों को उठाकर लाने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर डॉग स्क्वायड औऱ फॉरेंसिक के साथ मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK