Hair Care Tips: दही में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

Hair Care Tips: दही में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

Share

Hair Care Tips: आज कल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग बालों की देखभाल नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण हेल्थ से जुड़ी समस्या होने के लगती है. साथ ही इसका प्रभाव बालों पर भी पड़ता है. बढ़ते प्रदूषण और बालों की सही तरह से देखभाल ने करने से बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं. ऐसे में लोग कई तरह के महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उनके बाल घने, सॉफ्ट और शाइनी हो जाएं,

इसके अलावा लोग रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें दही भी शामिल है. दही को त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद जाता है. दही विटामिन डी, बी5, मैग्नीशियम, कैल्शियम, प्रोटीन, पोटेशियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जिसके कारण यह बालों को पोषण देने के लिए आवश्यक होता है तो आइए जानते हैं कि दही के साथ किन चीजों का इस्तेमाल करके बालों को रूखे और बेजान होने से बचाया जा सकता है.

मेथी दाना और दही

जिन लोगों को बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है. वे दही में मेथीदाना मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं. यह स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दही में मेथी दाना पाउडर को मिलाएं. इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल डालकर मिला लें. अब फिर बालों पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं.

शहद और दही

शहद और दही दोनों ही बालों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है. शहद में एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. जो स्कैल्प पर जमी गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं. इन दोनों मिलाकर का पेस्ट तैयार करके बालों पर लगाने से बालों को चमकदार बनाया जा सकता है.

दही और करी पत्ते

दही और करी पत्ते का हेयर मास्क बालों में होने वाले रूसी की समस्या से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है. साथ ही ग्रे हेयर की समस्या से भी ये राहत पाने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको करी पत्ते को भिगोकर पीस लें. अब फिर एक कटोरी दही में इस पेस्ट को मिलाकर अपने बालों पर 20 से 30 मिनट तक लगाएं.

ये भी पढ़ें- Oily Skin Care Tips: मानसून में ऐसे करें ऑयली स्किन की देखभाल, त्वचा रहेगी खिली-खिली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें