Punjab : राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने तीन नए राज्य सूचना कमिश्नरों को पद की शपथ दिलाई

Governor of Punjab
Share

Governor of Punjab :  पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को एडवोकेट डॉ. भूपिंदर सिंह बाठ, संदीप सिंह धालीवाल और वरिंदरजीत सिंह बिलिंग को सूचना अधिकार आयोग के नए राज्य सूचना कमिश्नर के तौर पर पंजाब राज भवन, चंडीगढ़ में पद की शपथ दिलाई।

इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, पंजाब के मुख्य सूचना कमिश्नर इंदरपाल सिंह धन्ना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बता दें कि पंजाब के नव-नियुक्त राज्य सूचना कमिश्नरों की नियुक्ति को पंजाब सरकार द्वारा 12 अगस्त 2024 को औपचारिक तौर पर नोटिफाई किया गया था। इन नए राज्य सूचना कमिश्नरों की नियुक्ति से आयोग के कार्यों में और पारदर्शिता आएगी।

यह भी पढ़ें : J&K Election : फारुक अब्दुल्ला बोले… ‘मैं यह चुनाव लड़ूंगा’, अन्य नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप