Manish Sisodia: सिसोदिया के साथ सरकारी स्कूल के छात्र, बोले, “हम सर के साथ हैं”

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच बुधवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी से मिलकर उन्हें संत्वना दी है। सिसोदिया की पत्नी की छात्रों के साथ मुलाकात की तस्वीरें आप के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गयी हैं। दरअसल, शराब नीति घोटाले के मामले में रविवार को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।
‘दिल्ली के छात्र सिसोदिया के साथ‘
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के पूर्व छात्रों ने कल सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की थी। इस दौरान आप विधायक आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) भी मौजूद रही। छात्रों ने कहा कि हम मनीष सिसोदिया सर के साथ खड़े हैं। राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय हरिनगर के एक छात्र ने कहा कि मनीष सर हमारे लिए चाचा के जैसे थे। उन्होंने जो हमारे लिए किया वो हम कभी नहीं भूल सकते। छात्र ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते से जो चल रहा था, उसे देखकर दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल के छात्रों के दिल में चोट पहुंची है।
इस मुलाकात में सभी छात्रों ने कहा कि ‘मनीष सिसोदिया के साथ जो कुछ हुआ है वो बहुत ही दुखद है। सिसोदिया ने शिक्षा के लिए जो काम किया उसकी वजह से दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल पाई है। सिसोदिया ने गलत नहीं किया है तो उनके साथ भी गलत नहीं होना चाहिए।’ छात्रों ने कहा कि ‘हम मनीष सिसोदिया सर के साथ हैं।’
सिसोदिया ने दिया इस्तीफा
मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई (CBI) की गिरफ्त में हैं। रविवार को सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। इस पर सीबीआई का कहना था कि सिसोदिया एजेंसी का पूरी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद मंगवार को मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। आप मुखिया केजरीवाल (arvind kejriwal) ने दोनों के इस्तीफे को मंजूर कर लिया था।
ये भी पढ़ें: बीजेपी का सवाल, कब इस्तिफा देंगे केजरीवाल?