Work From Home: इस कंपनी के कर्मचारियों की 25 फीसदी तक कटेगी सैलरी! जानिए क्यों
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से कई कंपनियो ने अपने कर्मचारियों को Work From Home का ऑप्शन दिया है। पिछले कुछ समय से यह चल रहा है जिसमें कर्मचारी घर से ही काम कर रहे है। ऐसे में अबतक कितने कंपनियों ने कर्मचारी के सैलरी में कटौती की लेकिन अब इस बड़ी कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही फैसला किया है।
जी हां, दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों (Google employees) के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत कंपनी ने बताया कि घर से काम करने वाले (work from home) कर्मचारियों की सैलरी कट सकती है। अगर गूगल में काम करने वाले कर्मचारी ऑफिस में काम करने की जगह घर से काम करने का विकल्प चुनते हैं तो उनकी सैलरी में कटौती की जा सकती है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जो कर्मचारी परमानेंन्ट तौर पर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उनकी सैलरी में 10 फीसदी की कटौती करने का प्लान बनाया गया है। वहीं अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली में घर से और ऑफिस में काम करने वाले लोगों पर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले फेसबुक और ट्विटर ने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दिया हैं।
लोकेशन के बेसिस पर तय की जाएगी सैलरी
गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का पैकेज हमेशा से ही लोकेशन पर डिपेंड करता है। हर शहर के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी तय की जाती है जो लोग महंगे शहरों में रहते हैं उनकी सैलरी ज्यादा होती और जो सस्ते शहरों में है उनकी सैलरी थोड़ी कम होती है। गूगल के इस फैसले के बाद से कई छोटी कंपनियां भी अब हायरिंग लोकेशन के आधार पर करने लगे हैं।
जानिए कितनी कट सकती है सैलरी?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जो कर्मचारी न्यूयॉर्क से एक घंटे की ट्रेन की दूरी पर है। अगर वह घर से काम करती हैं तो उन्हें न्यूयार्क में रहने वाले अपने साथी की तुलना में 15 फीसदी कम सैलरी मिलेगी।
इसके अलावा अगर गूगल कर्मचारी किसी कम खर्चीले शहर में रहना शुरू करते हैं तो उनकी सैलरी में 25 फीसदी तक की कटौती की संभावना है। वहीं, सिएटल, बोस्टन और सैन फ्रैंसिस्को में रहने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 5 और 10 फीसदी कम हो सकती है।