Gandhi Jayanti : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
Gandhi Jayanti : आज महात्मा गांधी की जयंती है। इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। इसी को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर भी पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। इसके साथ ही राहुल गांधी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन अपने आप में एक आदर्श रहा. उनके स्वदेशी, स्वराज के विचार सदियों को प्रेरित करते रहेंगे. गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूज्य बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बापू का पूरा जीवन, व्यक्तित्व, विचार और उनका संघर्ष हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की आने वाली पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी।
Lormi News : ससुर ने बेटी को नहीं भेजा पति के पास, तो नाराज दामाद ने की ससुर की हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप