पीएम मोदी ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मरवाया : राहुल गांधी

Share

Rajasthan: राहुल गांधी ने बूंदी और दौसा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ​​​​​ने कहा कि भारत माता की जय का नारा लगता है। किंतु, यह भारत माता कौन है? मुझे पता लगाना है कि भारत माता में कौन-कौन लोग हैं? जिनसे भारत माता है, वो आदिवासी कितने, गरीब कितने, अमीर कितने? मैं ये जानना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कोविड के वक्त पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मरवा दिया।

हमें जातिगत जनगणना करवानी पड़ेगी 

राहुल ने कहा कि अगर हमें भारत में मालूम ही नहीं कि गरीब कितने, अमीर कितने, तो भारत माता की जय का मतलब फिर क्या है? इसलिए इस देश को एक क्रांतिकारी कार्य करना है। हमें जातिगत जनगणना करवानी पड़ेगी। ​​​​​भारत में पिछड़ों की आबादी तकरीबन पचास प्रतिशत है। किंतु, दलितों को चलाने में इनकी कोई भूमिका नहीं है।

भारत को विधायक या सांसद नहीं चलाते

राहुल ने कहा कि भारत को विधायक या सांसद नहीं चलाते। देश को सरकार के अफसर चलाते हैं। नेता चुनाव हारते हैं। लेकिन, अफसर कभी बदला नहीं जाता। इसलिए मैंने संसद में प्रश्न पूछा पीएम मोदी से कि आप अपने आप को ओबीसी कहते हो। लेकिन, देश को जो 90 अफसर चलाते हैं उसमें से ओबीसी, दलित, आदिवासी कितने हैं? नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोले।

14 लाख करोड़ का कर्जा किया माफ

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी लगातार अपने उद्योगपति मित्रों का पैसा माफ कर रहे हैं। उन्होंने 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है।

ओबीसी को लेकर राहुल ने पीएम मोदी पर बोला हमला

पीएम मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ एक जात है, और वो है गरीब। जब ओबीसी को भागीदारी देने की बात आई, जब दलितों को भागीदारी देने की बात आई, तब पीएम मोदी कहते हैं कि इस देश में न दलित है, न आदिवासी। जब चुनाव जीतने की बात आई तो मोदी कहते हैं मैं तो ओबीसी हूं।

यह भी पढ़ें – भारत का सातवां विकेट गिरा, स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, कहर बरपा रहे कंगारू गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *