Uttar Pradesh

गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के दो प्राइवेट स्कूल में 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है। जिसके बाद ऑफलाइन क्लासेज अगले 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दी गई हैं। प्रिंसिपल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।
वहीं अब दूसरा मामला नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल की तीन कक्षाओं में कुछ छात्राओं को कोरोना होने का मामला सामने आया है। बच्चों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी एहतियात के उपाय अपनाने के साथ ही एक सर्कुलर जारी कर अन्य अभिभावकों को भी इस संबंध में जानकारी दी है।

19 अप्रैल को खुलेंगे स्कूल

स्कूल के प्रशासनिक सहायक ने बताया कि है कि जूनियर और सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसके बाद अलग-अलग दिन अवकाश होने से स्कूल अब 19 अप्रैल को खुलेगा। इसके अलावा वैशाली के एक निजी स्कूल में भी तीन छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभिभावकों से मिली सूचना के बाद स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1513368733364162561?s=20&t=bpyK2Il6fGrg5YLLZ4AgkQ

कोरोना वैक्‍सीन शॉट लगवाने की सलाह दी

बताया जा रहा है कि स्‍कूल ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उन पर नजर बनाये रखें। वह सभी जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द अपना वैक्‍सीन शॉट लगवा लें। इसके अलावा माता-पिता को अपने बच्चों को लगातार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जानकारी भी देनी चाहिए। साथ ही, यदि बच्चे का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है, तो माता-पिता को बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए और स्कूल को इसकी सूचना भी देनी चाहिए।

गौरतलब है कोरोना की तीसरी लहर का कहर समाप्त होने के बाद से देश के अधिकतर राज्यों में पाबंदी हटा ली गई हैं। इसके साथ ही सभी जरूरी गतिविधियों को भी बहाल कर दिया गया है। कोविड केस में गिरावट के बीच स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Covid Vaccine: वैक्सीनेशन का अगला फेज 10 अप्रैल से होगा शुरू, बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Related Articles

Back to top button