पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पत्रकार की माता के निधन पर जताया दुख

Expressed Grief : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब एंड चंडीगढ़ जर्नलिस्ट्स यूनियन के सीनियर मीत प्रधान और वरिष्ठ पत्रकार गुरउपदेश भुल्लर की माता राजिंदर कौर के निधन पर दुख व्यक्त किया. वहीं अमृतसर उत्तर क्षेत्र से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की पत्नी मधुमिता के निधन पर भी उन्होंने शोक जताया।
‘ईश्वर परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें’
आज यहां जारी एक बयान में विधानसभा स्पीकर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जिला मास मीडिया अधिकारी के रूप में सेवा में रहीं 84 वर्षीय माता राजिंदर कौर का बीती रात निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और मोहाली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। स्पीकर ने परमात्मा से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
विधायक की पत्नी के निधन पर भी व्यक्त किया शोक
वहीं विधानसभा स्पीकर ने विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की पत्नी के देहांत पर विधायक के प्रति संवेदना प्रकट की. कहा कि मधुमिता निष्पक्ष सोच वाली और प्रगतिशील विचारों की धनी थीं। मधुमिता को कल रात सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। स्पीकर ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें : विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, अपराध नियंत्रण में कोताही न बरतें : CM नीतीश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप