Eta: नर्स और उसके प्रेमी ने विषाक्त पदार्थ खाकर किया आत्महत्या

ख़बर एटा से है जहाँ स्टाफ नर्स और उसके प्रेमी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्माहत्या कर ली। प्रेमी उगल की आत्महत्या की ख़बर से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर दोनों को निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा जहाँ चिकित्सकों ने स्टाफ नर्स को मृत घोषित कर दिया। वही प्रेमी की हालत गंभीर देखते हुए आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतिका स्टाफ नर्स और उसका प्रेमी जनपद फिरोजाबाद के रहने बाले हैँ और स्टाफ नर्स एटा मेडिकल कालेज में कार्यरत थी। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। आपको बता दें प्रेमी सुरजीत फिरोजाबाद जिले से हत्या के मामले में बांछित था।
एटा जिले में स्टाफ नर्स और उसके प्रेमी ने विषाक्त का सेवन कर लिया। पुलिस को दोनों के सुसाइड नोट मिले हैं। स्टाफ नर्स की मौत हो गई, जबकि प्रेमी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर जाटवपुरा निवासी दीपक गुप्ता के मकान में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का खा लिया। गार्गी यादव मूलरूप से फिरोजाबाद जिले के गांव मदीपुर की रहने वाली थी, जबकि उसका प्रेमी सुरजीत यादव फिरोजाबाद जिले के गांव नगला मान्धाती थाना एका का रहने वाला है।मृतका मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी, उसके साथ सुरजीत यादव का लिखा सुसाइड नोट भी मिला है।पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो गार्गी कमरे में फोल्डिंग पलंग पर पड़ी थी। जबकि सुरजीत जमीन पर बैठा था। जो पुलिस को देखते ही गिर गया।
प्रेमी युगल के विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना पर सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी निर्दाेष सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और एक-एक वस्तु की जांच-पड़ताल की गई। पुलिस ने दोनों के फोन बरामद कर लिए हैं।सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि कमरे से दो सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं, दोनों ने अलग-अलग लिखकर हस्ताक्षर किए गए हैं। किसी के भी सुसाइड नोट में परिजन को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। हत्या का मुकदमा लिखे जाने को लेकर ही दोनों आहत थे और जेल जाने के बाद भविष्य में नहीं मिल पाने की बात लिखी गई है।
(एटा से सचिन यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Amroha: अयोध्या में पहनी जाएगी अमरोहा की बनी टोपिया