
The Kapil Sharma Show: पिछले कई सालों से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) प्रसारित हो रहा है। अब यह कुछ समय के लिए बंद होने वाला है। इस शो का आखिरी एपिसोड जून में प्रसारित होने की संभावना जताई जा रही है। शो से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ रचनात्मक (creative) और कलाकारों में बदलाक के साथ वापसी करेंगे।
कपिल के ब्रेक लेने से शो को होता है फायदा- मेकर्स
रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स ने उन्हें बताया कि कपिल के सीजनल ब्रेक लेने से शो को फायदा हुआ है। इस ब्रेक में हमें कंटेंट और कास्ट के बारे में सोचने का मौका मिल जाता है। कॉमेडी करना मुश्किल है।
शो में बोरियत न आने लगे, कंटेंट रिपीट न हो इन बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कपिल के ब्रेक लेने के बाद हम फ्रेश स्टार्ट करेंगे। शो के कैरेक्टर और कास्ट पर काम करेंगे और शो के लिए नया फॉर्मेट भी तय कर सकते हैं।
मेकर्स ने बताया- हमने शो की लास्ट डेट अभी फाइनल नहीं की है लेकिन हम मई में ही शूटिंग पूरी करने की कोशिश करेंगे। जून में शो का आखिरी एपिसोड देखने को मिलेगा।
साथ ही, इस बीच कपिल शर्मा इंटरनेशनल टूर पर भी जा रहे हैं। इस वजह से वो अभी ब्रेक ले रहे हैं। हमारी टीम कपिल के ब्रेक लेने से पहले कुछ एपिसोड शूट करेगी क्योंकि कपिल कब तक ब्रेक पर रहेंगे ये तय नहीं है।
ये भी पढ़ें: मिर्ची बाबा की DNA रिपोर्ट आई निगेटिव,वकील का दावा- कोर्ट में सबमिट हुई रिपोर्ट