Advertisement

Naagin 7:  एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में तेजो संग प्रतीक सहजपाल की जोड़ी लीड रोल में आएगी नजर?

‘नागिन 7’

‘नागिन 7’

Share
Advertisement

Naagin 7: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘नागिन 7’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक के 6 सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। वहीं अब सीजन 7 में लीड स्टार्स कौन होंगे इसकी चर्चा भी जोरों पर हैं।

Advertisement

एकता कपूर का फेमस शो ‘नागिन‘ दर्शकों को काफी पसंद आता है। फैंस इसका एक सीजन खत्म होने के साथ ही दूसरे सीजन के आने का इंतजार करते हैं। नागिन के अब तक के सभी सीजन हिट रहे हैं। नागिन के सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल प्ले किया था और ये शो 12 फरवरी को टेलीकास्ट हुआ था। हाल ही में 9 जुलाई 2023 को ये शो बंद हुआ था। वहीं अब एकता कपूर ने शो के 7वें सीजन की तैयारी शुरु कर दी है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि इस शो के 7वें सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।


नागिन 7 में लीड रोल में नजर आएंगे प्रतीक सहजपाल

ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर अपने हिट सुपरनैचुरल शो के सातवें सीजन की तैयारी कर रही हैं।’ नागिन 7’ कभी भी ऑन एयर हो सकता है। वहीं मेकर्स ने शो के लिए लीड स्टार्स को फाइनल कर लिया है। ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी का नाम काफी समय से चर्चा में है और ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं और अब रिपोर्ट के मुताबिक ‘नागिन 6’ के मेल लीड एक्टर प्रतीक सहजपाल को सातवें सीजन में भी मुख्य भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है।

आपको बता दें कि प्रतीक सहजपाल ने ‘नागिन 6’ में रुद्र रायचंद की मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने सराहा था और यही वजह है कि मेकर्स अपकमिंग सीज़न में प्रतीक के कैरेक्टर को  पुनर्जीवित करने जा रहे हैं।

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

जब नागिन 6 खत्म हुआ था तो मेकर्स ने 7वें सीजन की झलक दी थी। और एकता कपूर के बिग बॉस में जाने से प्रियंका चाहर चौधरी के नाम की अटकलें तेज होने लगी थी। हालांकि, प्रियंका ने बीटी से बात करते हुए कहा है कि “मैं अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कर सकती।“खैर, अगर प्रियंका और प्रतीक नागिन सीजन 7 के लिए कन्फर्म हो जाते हैं तो दर्शकों को स्क्रीन पर एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। देखना होगा कि प्रियंका और प्रतीक दर्शकों के दिल में कितनी जगह बना पाते हैं।

ये भी पढ़े: नूंह हिंसा ट्वीट पर मची खलबली, तो गोविंदा ने दी सफाई, 18 साल पहले छोड़ दी राजनीति वापस आने के लिए ट्वीट की जरूरत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें